कुशीनगर: नारायणी नदी में आई बाढ़ से आधा दर्जन गांव के लोग बेहाल हैं. तहसील प्रशासन और मुस्तैद एसडीआरएफ की एक टुकड़ी रेता क्षेत्र में तैनात नारायणी नदी की बाढ़ से घिरे लोगों को राहत पहुंचाने में लगी है. लगातार हो रही बारिश के रुकने के बाद क्षेत्रीय विधायक मौके पर पहुंचे. उप जिलाधिकारी खड्डा ने एसडीआरएफ की टीम को रेता क्षेत्र में तैनात कराकर लोगों की पीड़ा सुनी.
यह भी पढ़ें:कुशीनगर: भाला लगने से हुई तेंदुए की मौत, एफआईआर दर्ज
बाल्मीकि नगर बैराज से 412000 हुए पानी के डिस्चार्ज से नारायणी नदी में आए उफान के कारण नदी के रेता क्षेत्र में स्थित गांव नारायणपुर, शिवपुर, हरिहरपुर, मरिचहवा, बसंतपुर, शाहपुर, विंध्याचलपुर आदि गांवों को बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया. इसकी खबर मिलते ही उपजिलाधिकारी खड्डा ने एक प्लाटून एसडीआरएफ टीम को रेता क्षेत्र में तैनात किया. रेता क्षेत्र में अग्रिम आदेश तक बाढ़ बचाव, राहत कार्य और शांति व्यवस्था के लिए व्यवस्थित कर दिया गया है.
तहसील प्रशासन ने महादेवा, सालिगपुर के बाढ़ पीड़ितों की भोजन की व्यवस्था एवं रहने के लिए पीड़ितों के लिए नाव की व्यवस्था, नदी पार गांव में मेडिकल टीम एवं पशुओं के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की है. पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करवा दी गई है. प्रशासन द्वारा इस प्रकार चौकस रहने पर क्षेत्रवासियों ने प्रशासन को धन्यवाद दिया. वहीं, विधायक ने तहसील प्रशासन को बधाई दी है.