कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में महिला स्टाफ के साथ स्कूल के प्रबंधक द्वारा की गई अभद्रता को लेकर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने जमकर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह व पूर्व सांसद बालेश्वर यादव भी मौजूद रहे. उन्होंने प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
दरअसल, मामला कुशीनगर जिले के एक निजी स्कूल का है. बीते कुछ दिनों पहले निजी स्कूल के प्रबंधक ने स्कूल की महिला स्टाफ साथ अश्लील हरकतें की थी, जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसे स्कूल से निकाल दिया. महिला ने फोन कर प्रबंधक से वेतन मांगा तो उसे वेतन के बदले भद्दी-भद्दी गालियां सुनने को मिलीं. फोन पर बात करने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिला ने पुलिस अधीक्षक को आपबीती सुनाई और कार्रवाई के लिए तहरीर दी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने प्रबंधक के खिलाफ छेड़खानी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक प्रबंधक की गिरफ्तारी नहीं की.
सपा ने की स्कूल प्रबंधक की गिरफ्तारी की मांग. गिरफ्तारी न होने से नाराज छात्रों ने 18 अगस्त को स्कूल के गेट के सामने धरने पर बैठ गए और प्रबंधक को गिरफ्तारी की मांग करने लगे. देर शाम को पहुंची पुलिस ने छात्रों को काफी समझाया-बुझाया, लेकिन छात्र नहीं मानें तो पुलिस ने छात्रों के ऊपर लाठियां बरसाईं. पुलिस के इस कृत्य से नाराज होकर एसपी के पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह व पूर्व सांसद बालेश्वर यादव ने कलेक्ट्रेट के गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें:-जानिए 'कुंडा' विधानसभा सीट, यहां कोई नहीं तोड़ पाया 'राजा भैया' का तिलिस्म
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन में मौजूद रहे. प्रबंधक की गिरफ्तारी न होने से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की. कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी. पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि 3 सूत्री मांग को लेकर एडीएम को ज्ञापन दिया गया है. उन्होंंने कहा कि स्कूल के प्रबंधक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उसके स्कूल की मान्यता रद्द की जाए. साथ ही साथ छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठियां बरसाने को लेकर उच्च स्तरीय जांच की जाए. ज्ञापन लेने के बाद एडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए धरने को समाप्त करवाया.