कुशीनगर:कप्तानगंज क्षेत्र में शनिवार की सुबह बच्चों से भरी एक स्कूल बस पलट गई. बस पलटने की घटना के बाद अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक ने भी विद्यालय से लेकर घटनास्थल तक विभिन्न पहलुओं की छानबीन की. एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
दुर्घटना की शिकार हुई स्कूल बस
- स्कूल जा रही बस अनियंत्रित होकर नहर में जा पलटी.
- इस दौरान बस में सवार 26 बच्चों में 10 घायल हो गए.
- घटना की सूचना पर अधिकारी घटनास्थल पहुंचा गए.
- घायल बच्चों को सीएचसी कप्तानगंज में भर्ती किया गया है.
- एक बच्चे की हालत बिगड़ने पर उसे गोरखपुर भेजा गया है.