कुशीनगर: जिले में इन दिनों ज्यादातर ग्राम पंचायतों से आधे अधूरे बने इज्जत घरों (शौचालय) को लेकर आवाज उठ रही है. इसी क्रम में ईटीवी भारत की पड़ताल में जिला मुख्यालय से सटा एक गांव ऐसा मिला, जहां शौचालय निर्माण में धांधली की सारी हदें ही पार कर दी गई हैं. यहां एक शौचालय पर दो लोगों के नाम लिखे गए हैं.
कुशीनगर: दो लोगों के बीच एक इज्जत घर, हुआ बड़ा गोलमाल - जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी
कुशीनगर जिले में शौचालय को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है. जिले के एक गांव में हर शौचालय पर दो-दो लाभार्थियों के नाम लिखे हुए हैं. प्रकरण की जानकारी प्राप्त होने के बाद जिला पंचायतराज अधिकारी ने तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं.
हर शौचालय पर दो-दो लाभार्थियों के लिखे गए नाम
ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से काफी नजदीक ग्राम सभा माघी विशुनपुरा में बड़ी संख्या में शौचालय बने हुए हैं. हर शौचालय पर दो-दो लाभार्थियों के नाम लिखे हुए हैं. अब उपयोग उसका कौन करे इसको लेकर विवाद की स्थिति खड़ी हो गई है. लोगों ने बताया कि दबंग छवि के प्रधान के डर के कारण कोई शिकायत दर्ज कराने नहीं जाता है.
प्रकरण की जानकारी प्राप्त करने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि मामला गंभीर है. मैं इस मामले की तत्काल जांच करवाता हूं. एक हफ्ते में जैसी रिपोर्ट आएगी उसी के अनुसार कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी.