कुशीनगर: जिले में बुधवार को न्यायालय ने एक पुराने मामले में जिला जज व सत्र न्यायालय में अपनी जमानत के लिए आए रामकोला क्षेत्र से भासपा विधायक रामानन्द बौद्ध को जेल जाना पड़ा. जिस मामले में वो न्यायालय के सामने उपस्थित हुए थे, उसमें तो उन्हें जमानत मिल गई, लेकिन बीते अगस्त महीने में एक घटनाक्रम में आरोपी बनाए गए विधायक को कोर्ट ने हिरासत में ले लिया है. बाद मे उन्हें देर शाम देवरिया जेल भेज दिया गया है.
विधायक को कोर्ट ने भेजा जेल
- जिला जज व सत्र न्यायालय परिसर ने एक मामले में अपनी जमानत के लिए भासपा विधायक रामानन्द बौद्ध आए थे.
- इस दौरान न्यायालय ने उनको एक दुसरे मामले में हिरासत में लेने का आदेश दे दिया.
- बुधवार को स्पेशल कोर्ट नम्बर चार में भासपा विधायक रामानन्द बौद्ध 2003 से चल रहे एक मामले में अपनी जमानत के लिए हाजिर हुए थे.
- उस मामले में सुनवाई की प्रक्रिया के बाद पिछले महीने अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र में घटित हुई एक घटना के मामले की सुनवाई हुई.