उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए सपा के पूर्व मंत्री ने निकाली पदयात्रा - यूपी न्यूज

जिले में अंतराराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. सीएम योगी के गोरखपुर में एयरपोर्ट बनाने के प्रस्ताव पर सपा के पूर्व मंत्री ने विरोध जताते हुए पदयात्रा निकाली. उनका आरोप है कि सीएम योगी इस बड़ी योजना को गोरखपुर ले जाना चाहते हैं.

कुशीनगर में कुशीनगर में सपा के पूर्व मंत्री ने निकाली पदयात्रा

By

Published : Jun 27, 2019, 1:36 PM IST

कुशीनगर: एयरपोर्ट से जल्द उड़ान शुरु कराने के लिए समाजवादी पार्टी ने गुरुवार मोर्चा खोल दिया. पूर्व मंत्री ब्रम्हाशंकर त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऊपर योजना को अपने क्षेत्र मे स्थानान्तरित कराने का आरोप लगाया. इस दौरान विरोध जताते हुए 16 किमी. लंबी पदयात्रा निकाली. गांधी चौक कसयां से सैकड़ों समर्थकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ रविन्द्र नगर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर पूर्व मंत्री ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

कुशीनगर में सपा के पूर्व मंत्री ने निकाली पदयात्रा
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को लेकर राजनीति....
  • 2014 में मोदी सरकार के अस्तित्व में आने के बाद कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को लेकर राजनीति शुरु हो गई थी.
  • अखिलेश यादव की सरकार ने अपनी भूमिका को तेज करते हुए एयरपोर्ट के लिए धन अवमुक्त करते हुए बाउंड्रीवॉल का निर्माण शुरू करा दिया था.
  • प्रदेश में 2017 में योगी सरकार के आने के बाद एयरपोर्ट को शुरु करने में तेजी आती दिखी.
  • लोकसभा चुनाव के पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों उद्घाटन होने की तैयारी भी हुई, लेकिन कुछ तैयारियों के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया.
  • लोकसभा चुनाव खत्म होते ही प्रदेश सरकार ने गोरखपुर में एक एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव रखा था.
  • इस पर सपा पार्टी के पूर्व मंत्री ने सीएम योगी पर आरोप लगाया कि कुशीनगर की इस बड़ी योजना को सीएम अपने क्षेत्र में स्थानान्तरित कराने का प्रयास कर रहे हैं .
  • आन्दोलन के क्रम में सपा पूर्व मंत्री ने गांधी चौक कसयां से रविन्द्र नगर जिला मुख्यालय तक 16 किमी. की पदयात्रा निकाली.

मुख्यमंत्री कुशीनगर की इस बड़ी योजना को अपने गृह क्षेत्र गोरखपुर ले जाना चाहते हैं. यदि उड़ान जल्द शुरु नहीं हुई तो सपा 'डेरा डालो घेरा डालो'आन्दोलन की शुरुआत कर गांधीवादी तरीके से इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएगी.
ब्रम्हा शंकर त्रिपाठी, पूर्व मंत्री, सपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details