कुशीनगरः जिले में नाबालिग का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मामला सेवरही नगर के चीनी मिल पार्किंग ग्राउंड का है. जहां मृतक के गले और शरीर पर चाकुओं के निशान देखे गए हैं. मृतक की पहचान अंबेडकरनगर के रहने वाले ऋतिक के रूप में हुई है, जो बांसफोड़ जाति से ताल्लुक रखता था. घटना को अंजाम देने वाले लोगों और उसकी वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सेवरही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक अंबेडकरनगर के रहने वाले बाबूलाल बसफोर का 15 साल का पोता ऋतिक पुत्र परदेसी एक निजी स्कूल में कक्षा 7 का छात्र था. ये बुधवार की शाम अपने दोस्तों के साथ दशहरा मेला घूमने घर से निकला था. देर रात तक घर नहीं आया तो परिजनों को उसकी चिंता हुई. उन्होंने उसे फोन लगाने की कोशिश की. लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. घर में वैवाहिक कार्यक्रमों की तैयारी चल रही थी. जिसको लेकर सभी परिजन तैयारियं में जुटे हुए थे. इसलिए पहले किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. आधी रात से जब ज्यादा समय बीतने लगा तब परिजनों की चिंता बढ़ गई. उसे खोजने की भरसक कोशिश किया. लेकिन ऋतिक का कहीं पता न चल सका. गुरुवार को सुबह में ऋतिक का शव सेवरही पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर की दूरी पर चीनी मिल पार्किंग ग्राउंड में निर्ममता से हत्या कर फेके जाने की जानकारी मिली.