कुशीनगर :सुबह से जारी मतगणना के बीच अब तक आए रूझानों में भाजपा बड़े आंकड़ों के साथ आगे बढ़त बनाए हुए है. जिले की संसदीय सीट से फिलहाल भाजपा के पूर्व गृह राज्य मंत्री और कुशीनगर सीट से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कुंवर आरपीएन सिंह ने इसे लेकर प्रतिक्रिया दी.
कांग्रेस प्रत्याशी आरपीएन सिंह ने मोदी-शाह को दी बधाई - जनादेश 2019
कुशीनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आरपीएन सिंह ने लोकसभा चुनाव में एनडीए की भारी जीत पर पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हार के कारणों का पता पार्टी समीक्षा के बाद ही चल सकेगा.
अपनी हार के कारण पार्टी की समीक्षा के बाद साफ होंगे.
उन्होंने इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी. जनता ने जो अपना मत मुझे दिया, उसके लिए आभारी हूं. जीत की ओर अग्रसर भाजपा से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बधाई देना चाहूंगा. हार के कारणों के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि ये पार्टी समीक्षा के बाद ही तय हो सकेगा.
Last Updated : May 23, 2019, 6:48 PM IST