कुशीनगर:जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र (Taryasujan police station area) के एक गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां लुटेरी दुल्हन के कारण एक दुल्हे के विवाहित जीवन के सारे सपने एक पल में चकनाचुर हो गए. बताया जा रहा है कि परिवार में कुछ दिन पहले ही नव-नवेली दुल्हन ने कदम रखा था. शादी के बाद दुल्हन के स्वभाव से सभी बेहद खुश थे. लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि कुछ दिन बाद ही दुल्हन उन्हें लूट कर फरार हो जाएगी. फिलहाल पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल, तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की बीते 25 नवंबर को बिहार निवासी एक युवती से धुमधाम से शादी हुई थी. 28 नवंबर को दुल्हन विदा होकर ससुराल आ गई. ससुराल वालों का कहना है कि परम्परा के अनुसार दुल्हन की हर तरह से आवभगत की जा रही थी. वह भी ससुराल वालों पर भरपूर प्यार लूटा रही थी. साथ ही सभी लोगों की सेवा भी कर रही थी. उसने अपने व्यवहार से सभी का दिल जीत लिया था. इसी कड़ी में 2 दिसम्बर को परिवार के पुरूष पड़ोस में वैवाहिक कार्यक्रम में गए हुए थे और घर पर महिलाएं ही थी. दुल्हन ने शाम को सास का सिर और पावं दबाया.