उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सात जन्मों का वादा कर 'लुटेरी दुल्हन' ने ससुरालियों को लगाया चूना, गहने व नकदी लेकर फरार - कुशीनगर में शादी के बाद दुल्हन फरार

कुशीनगर में दुल्हन शादी के महज चार दिन बाद ही ससुराल से फरार हो गई. आरोप है कि, लुटेरी दुल्हन अपने साथ नकदी और महिलाओं के गहने लेकर रफूचक्कर हुई है.

etv bharat
लुटेरी दुल्हन

By

Published : Dec 8, 2022, 1:11 PM IST

कुशीनगर:जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र (Taryasujan police station area) के एक गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां लुटेरी दुल्हन के कारण एक दुल्हे के विवाहित जीवन के सारे सपने एक पल में चकनाचुर हो गए. बताया जा रहा है कि परिवार में कुछ दिन पहले ही नव-नवेली दुल्हन ने कदम रखा था. शादी के बाद दुल्हन के स्वभाव से सभी बेहद खुश थे. लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि कुछ दिन बाद ही दुल्हन उन्हें लूट कर फरार हो जाएगी. फिलहाल पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

दरअसल, तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की बीते 25 नवंबर को बिहार निवासी एक युवती से धुमधाम से शादी हुई थी. 28 नवंबर को दुल्हन विदा होकर ससुराल आ गई. ससुराल वालों का कहना है कि परम्परा के अनुसार दुल्हन की हर तरह से आवभगत की जा रही थी. वह भी ससुराल वालों पर भरपूर प्यार लूटा रही थी. साथ ही सभी लोगों की सेवा भी कर रही थी. उसने अपने व्यवहार से सभी का दिल जीत लिया था. इसी कड़ी में 2 दिसम्बर को परिवार के पुरूष पड़ोस में वैवाहिक कार्यक्रम में गए हुए थे और घर पर महिलाएं ही थी. दुल्हन ने शाम को सास का सिर और पावं दबाया.

आरोप हैं कि रात के किसी समय वह घर में रखे बीस हजार रूपए नगदी और महिलाओ के लगभग लाखो की कीमत के गहने लेकर गायब हो गई. सुबह जब इसकी जानकारी ससुराल वाले को हुई तो ढुढ़ने उसके मायके गए. वहां पता चला कि उसका पहले से गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग था. परिजन और दुल्हन के मायके वाले उसे ढुढ़ने में लगे हुए है. तरया सुजान थाने के थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं. दुल्हन की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ें-ससुर ने पेश की मिसाल! विधवा पुत्रवधू का किया बेटी की तरह कन्यादान

ABOUT THE AUTHOR

...view details