कुशीनगर : जिले के मुख्यालय पड़रौना में शुक्रवार को चुनाव-प्रचार का आखिरी दिन हंगामेदार रहा. सपा प्रत्याशी के समर्थन में जहां सांसद धर्मेन्द्र यादव ने रोड शो किया, तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रियंका गांधी ने शाम तीन बजे हेलीकॉप्टर से पड़रौना पहुंची. रोड शो के दौरान वाहन पर बैठकर निकलीं प्रियंका गांधी शहर के बीचोंबीच पहुंचते ही भीड़ को देखकर पैदल ही निकल पड़ीं.
प्रियंका का मोदी पर तंज,कहा- लोगों को झूठे सपने दिखाना बुरी बात है - political news
जिले में पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रोड शो के दौरान जनता को संबोधित किया. प्रियंका ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि सपने देखना बुरी बात नहीं है, लेकिन झूठे सपने दिखाना बुरी बात है.
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना.
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
- चुनाव-प्रचार के आखिरी दिन पड़रौना मे कांग्रेस महासचिव ने रोड शो कर लोगों का अभिवादन किया.
- प्रियंका गांधी ने आधे रास्ते वाहन पर, तो आधे रास्ते उन्होंने पैदल भ्रमण कर आम लोगों का अभिवादन किया.
- मंच पर आने के साथ ही प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं भाषण देते-देते थक गई हूं.
- प्रियंका ने बिना नाम लिए अपना पूरा भाषण नरेन्द्र मोदी के ऊपर ही केंद्रित रखा.
- इस दौरान प्रियंका ने चीनी मिल, रोजगार और भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करते हुए बिना नाम लिए मोदी पर हमला बोला.
- मोदी की भाषण का उल्लेख करते हुए प्रियंका ने कहा कि वो कहते हैं कि सपने देखना बुरी बात नहीं है, लेकिन मैं उनसे कहना चाहती हूं कि झूठे सपने दिखाना बुरी बात है.