उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आरओ प्लांट मालिक ने दारोगा से मांगे पैसे तो काट दिया चालान

कुशीनगर में पानी सप्लाई करने वाले शख्स के खिलाफ पुलिस ने चालान काट दिया. आरोप है कि आरओ प्लांट मालिक थाने में पानी की सप्लाई करता है.

Etv Bharat
आरओ प्लांट मालिक

By

Published : Oct 29, 2022, 12:26 PM IST

कुशीनगर: जिले के तमकुहीराज थाने में शनिवार को आरओ का पानी सप्लाई करने वाली गाड़ी का पुलिस ने चालान काट दिया. ड्राइवर की गलती बस इतनी थी कि उसने थाने में पानी की सप्लाई का बकाया पैसा मांग दिया. इससे नाराज दारोगा ने चलान किए जाने का आरोप प्लांट मालिक पर लगाया. पुलिस के एक हजार रुपये का चालान काटने के बाद पीड़ित ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई.

तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गाजीपुर निवासी वेदनिध कुशवाहा ने अपने गांव में रोजगार के लिए आरओ प्लांट लगाया है. इसका पानी लोगों के घरों में वे अपने साधन से एक ड्राइवर से पहुंचाता है. इससे दोनों परिवार की रोजी रोटी चलती है. जिले के नवनिर्मित थाना तमकुहीराज में भी वह पुलिस के लोगों को पानी सप्लाई करते हैं. इसके एवज में उसका पैसा दिए जाने की बात तय हुई थी. आरओ वाहन चालक थाने पर भी पानी की आपूर्ति करने लगा.

आरओ प्लांट मालिक देवनिध ने दी जानकारी.

इसे भी पढे़-थाने के उर्दू बाबू पांच हजार रिश्वत लेते कैमरे में कैद, वीडियो वायरल

इस मामले में जानकारी देते हुए आरओ प्लांट मालिक देवनिध ने बताया कि नियमित आवश्यकता के अनुसार थाने में पानी की सप्लाई हुई. पानी का 260 रुपये बिल हमें थाने से लेना था. ड्राइवर ने दारोगा से पानी का पैसा मांगा. पैसे मांगने पर एक दारोगा नाराज हो गया और पुलिस से पैसे मांगने की सजा में उसने गाड़ी का एक हजार रुपये का चालान काट दिया. पीड़ित ने अपनी पीड़ा को मुख्यमंत्री के कंट्रोल रूम पर भेजकर न्याय की गुहार लगाई है.

यह भी पढे़-फैमिली कोर्ट परिसर में महिला वकीलों में मारपीट, Video Viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details