कुशीनगर: जिले के तमकुहीराज थाने में शनिवार को आरओ का पानी सप्लाई करने वाली गाड़ी का पुलिस ने चालान काट दिया. ड्राइवर की गलती बस इतनी थी कि उसने थाने में पानी की सप्लाई का बकाया पैसा मांग दिया. इससे नाराज दारोगा ने चलान किए जाने का आरोप प्लांट मालिक पर लगाया. पुलिस के एक हजार रुपये का चालान काटने के बाद पीड़ित ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई.
तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गाजीपुर निवासी वेदनिध कुशवाहा ने अपने गांव में रोजगार के लिए आरओ प्लांट लगाया है. इसका पानी लोगों के घरों में वे अपने साधन से एक ड्राइवर से पहुंचाता है. इससे दोनों परिवार की रोजी रोटी चलती है. जिले के नवनिर्मित थाना तमकुहीराज में भी वह पुलिस के लोगों को पानी सप्लाई करते हैं. इसके एवज में उसका पैसा दिए जाने की बात तय हुई थी. आरओ वाहन चालक थाने पर भी पानी की आपूर्ति करने लगा.
इसे भी पढे़-थाने के उर्दू बाबू पांच हजार रिश्वत लेते कैमरे में कैद, वीडियो वायरल