कुशीनगर: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अन्तर्गत 110 संविदा एएनएम की नियुक्ति में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरते जाने का मामला विभागीय जांच में सामने आया है. जिसके बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की कवायद शुरू हो गई है. जहां जिलाधिकारी के कड़े निर्देश के बाद विभाग ने जांच में दोषी पाए गए एक एसीएमओ और 3 अन्य के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ ही सभी पर पडरौना कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. खास बात यह है कि मामले से जुड़े दो लोगों की बर्खास्तगी की भी सिफारिश की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत लगभग 8 महीने पहले लखनऊ स्थित मुख्यालय से बतौर संविदा एएनएम की नियुक्ति की विज्ञापन जारी हुआ था. इसमें आए आवेदन पत्रों के साथ संलग्न प्रमाण पत्रों की जांच के लिए मिशन निदेशक ने सीएमओ को निर्देश जारी किया था. बताया जा रहा है कि इस नियुक्ति प्रक्रिया में विभाग ने शासन के निर्देशों के विपरित कार्य करते मनमाने तरीके से नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर दी
प्रक्रिया के दौरान ही मामले से जुड़े उम्मीदवारों ने ही विभाग के कुछ जिम्मेदारों पर धन उगाही का भी आरोप लगाया था. बाद में मामले की हुई उच्च स्तरीय शिकायत के क्रम में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने एडिशनल सीएमओ की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जांच कराई तो नियुक्ति में हुई मनमानी सामने आ गई. विभागीय सूत्रों की सूचना के मुताबिक कमेटी ने जांच रिपोर्ट में नियुक्ति प्रक्रिया में आरक्षण की मापदंड को पूरा नहीं करने सहित कई गड़बड़ियों को प्रकाश में लाया है.