कुशीनगरः प्रदेश सरकार के सहकारिता एवं कुशीनगर जिले के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार जिले में चल रहे विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कड़ी हिदायत देते हुए आंकड़ेबाजी नहीं करने को कहा. शहरी आवास योजना में घूस के मुद्दे पर कहा लिखित शिकायत करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में शनिवार को तय समय से पूरे जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ जिले के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बैठक की. विभागवार समीक्षा के दौरान उन्होंने एक-एक विभाग के बारे में सुना और फिर सरकार की सोच से सभी को अवगत कराया. बैठक में भाजपा से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं ने शहरी आवास योजना में बड़े पैमाने पर घूस लेकर आवंटन की बात उठायी, इस विषय पर मंत्री ने जिले के एडीएम से पूछताछ की.