उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक, शहरी आवास योजना में घूस लेने का उठा मामला

यूपी के कुशीनगर में जिले के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. इस दौरान भाजपा से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं ने शहरी आवास योजना में बड़े पैमाने पर घूस लेकर आवंटन की बात उठाई.

etv bharat
mukut bihari verma

By

Published : Jan 12, 2020, 11:43 AM IST

कुशीनगरः प्रदेश सरकार के सहकारिता एवं कुशीनगर जिले के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार जिले में चल रहे विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को कड़ी हिदायत देते हुए आंकड़ेबाजी नहीं करने को कहा. शहरी आवास योजना में घूस के मुद्दे पर कहा लिखित शिकायत करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक.

जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में शनिवार को तय समय से पूरे जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ जिले के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बैठक की. विभागवार समीक्षा के दौरान उन्होंने एक-एक विभाग के बारे में सुना और फिर सरकार की सोच से सभी को अवगत कराया. बैठक में भाजपा से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं ने शहरी आवास योजना में बड़े पैमाने पर घूस लेकर आवंटन की बात उठायी, इस विषय पर मंत्री ने जिले के एडीएम से पूछताछ की.

इसे भी पढ़ेंः- कुशीनगर : अनियंत्रित होकर नहर में पलटी स्कूल बस, 10 बच्चे घायल

जिले में गोशालाओं की स्थिति बेहतर है, देख कर खुशी हुई. किसी भी मामले की यदि लिखित शिकायत मिलेगी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन मौखिक में तो सिर्फ निर्देश ही दिया जा सकता है. सख्त हितायत दी गई है कि हम तबतक किसी कागज को नहीं मानेंगे जबतक मुझको धरातल पर कार्य नहीं दिखेंगे.
-मुकुट बिहारी वर्मा, प्रभारी मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details