उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर : बाबर के परिजनों से मिले राजेश्वर सिंह, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन

कुशीनगर में बीते 20 तारीख को मारपीट के चलते भाजपा समर्थक बाबर अली की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद हिंदू युवा वाहिनी के वरिष्ठ नेता और राज्य मंत्री रहे राजेश्वर सिंह आज मृतक के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.

etv bharat
बाबर के परिजनों से मिले राजेश्वर सिंह

By

Published : Mar 30, 2022, 6:35 PM IST

कुशीनगर: रामकोला थाना क्षेत्र के कठघरही में बीते 20 तारीख को मारपीट के चलते भाजपा समर्थक बाबर अली की मौत हो गई थी. घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद आज हिंदू युवा वाहिनी के वरिष्ठ नेता और राज्यमंत्री रहे राजेश्वर सिंह मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने बाबर के परिजनों को न्याय का आश्वासन देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही, पुलिस वालों से इसके तहत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है.

भाजपा समर्थक बाबर अली की मौत के बाद लगातार भाजपा नेता परिजनों से मिलने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को हिंदू युवा वाहिनी के वरिष्ठ नेता और राज्य मंत्री रहे राजेश्वर सिंह ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. सरकार द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की भी बात कही. परिजनों का कहना है कि इस मामले से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए. साथ ही जो आरोपी फरार है, उनको पकड़ने के लिए उनके रिश्तेदारों और संबंधियों को थाने बुलाया जाए. उनसे कड़ाई के साथ पूछताछ की जाए.

यह भी पढ़ें:बलात्कार के आरोपी को अर्थदंड सहित 20 साल की सजा, जानें क्या है मामला

उधर, मीडिया से बात करते हुए राजेश्वर सिंह ने कहा कि इस घटना में पुलिस कप्तान से बात की गई हैं. मामले में चारों मुख्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो गई है. वहीं परिजनों ने दो और लोगों पर आरोप लगाया है. इन आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. कहा कि यह योगी आदित्यनाथ की सरकार है. उत्तर प्रदेश को योगी सरकार ने 'सबका साथ, सबका विकास' और उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का संकल्प लिया है. इसलिए कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वह कितना भी बड़ा हो या छोटा. जल्द से जल्द न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details