उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: वर्तमान सांसद का टिकट काट पूर्व विधायक को बीजेपी ने दी जिम्मेदारी - सांसद राजेश पाण्डेय

कुशीनगर के वर्तमान सांसद राजेश पाण्डेय का टिकट काट दिया गया है. उनकी जगह पर पूर्व विधायक विजय दुबे को प्रत्याशी बनाया गया है.

वर्तमान सांसद राजेश पाण्डेय

By

Published : Mar 27, 2019, 2:21 PM IST

कुशीनगर:भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा मंगलवार को घोषित किया गया कि वर्तमान सांसद राजेश पाण्डेय का टिकट काट दिया गया है. उनकी जगह पर योगी खेमे से जुड़े पूर्व विधायक विजय दुबे को प्रत्याशी बनाया गया है. विजय दुबे 2009 में भी पार्टी प्रत्याशी के रूप में इसी सीट से भाग्य आजमा चुके हैं.

2012 में विजय दुबे कांग्रेस में शामिल होकर जिले के खड्डा विधान सभा सीट से विधायक बने थे. 2017 में फिर भाजपा में आ गए थे, लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में इन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया था.

इस चुनावी माहौल में टिकट मिलने और टिकट कटने का सिलसिला जारी है. नेता टिकट पाने के लिए सपा से बसपा, बसपा से कांग्रेस के साथ अन्य पार्टी में शामिल हो रहे हैं. वहीं वर्तमान समय में भाजपा के कई नेताओं के टिकट कटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details