कुशीनगरः जिले में बृहस्पतिवार की सुबह से हो रही लगातार बारिश (rain in Kushinagar) ने पडरौना शहर के लोगों की परेशानी फिर बढ़ा दी है. बरसात के पानी ने नगरपालिका में हुए विकास और लोगों को दी गई सुविधाओं की पोल खोल दी है. लोगों के आने-जाने वाले रास्तों से लेकर उनके घरों में भी पानी घुसने लगा है (water logging in Padrauna). जिम्मेदार जल निकासी की समस्या दूर कराने की बात कह रहे हैं.
ईओ नगर पालिका ने बताया कि बारिश की वजह से नगर के मुहल्लों में जलजभराव की समस्या बढ़ी है. इसके अलावा कुछ मोहल्लों में जलनिकासी की समस्या है. इन मोहल्लों में जलनिकासी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्रयास किया गया है. बता दें कि लगातार बारिश के चलते पडरौना का नौका टोला मोहल्ला जलमग्न हो गया है. कई जगह घुटने से अधिक पानी के रास्ते लोग आने-जाने को विवश हैं. इसी तरह बलुचहां रोड, तुलसी आवासीय कॉलोनी, कन्हैया टॉकीज रोड, ओंकार वोटिका कॉलोनी, तिलकनगर, साहबगंज कठकुइयां रोड पर भी चलना दूभर हो गया है. दैनिक जरूरतों के लिए आने-जाने वाले लोगों को इन्हीं पानी भरे रास्तों से गुजरना पड़ रहा है. रोडवेज परिसर तो तालाब बन चुका है.