कुशीनगरः जिले में 20 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का लोकार्पण करेंगे. ऐसे में पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग को सतर्क किया गया है. इन तीनों स्थलों के कार्यक्रमों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग छह सेफ हाउस बना रहा है.
राष्ट्रीय राजमार्ग-28 स्थित राजकीय आलू प्रक्षेत्र कसया (बरवां फार्म) के 17 एकड़ क्षेत्रफल में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा होनी है. यहां तैयारियां जोरों पर है. पंडाल, मंच, स्विस कॉटेज और अस्थाई पीएमओ तैयार किया जा रहा है.
पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी लोक निर्माण विभाग जेई आरएन राव ने बताया कि पीएम के जनसभा स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 50 हजार कुर्सियों का प्रबंध आमजन के बैठने के लिए किया जा रहा है. पंडाल एक लाख लोगों की क्षमता का बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री की जनसभा को संबोधित करने वाले मंच की जमीन से ऊंचाई आठ फीट होगी. ये 60 गुणा 40 फीट अर्थात 2,400 वर्ग फीट में बनाया जा रहा है. बगल में चार स्विस कॉटेज बनाए जा रहे हैं. प्रत्येक का साइज 50 गुणा यानि 2,500 वर्ग फीट का होगा. इसमें प्रधानमंत्री के लिए दो और राज्यपाल और मुख्यमंत्री के लिए एक-एक बनाया जा रहा है.
पीएम के कार्यक्रम की तैयारी आपको बता दें कि 20 अक्टूबर को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबया राजपक्षे समेत 25 डेलीगेट्स और 100 बौद्ध अनुयायी भी पहुंच रहे हैं. सीएमओ सुरेश पटारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री के लिए पहला सेफ हाउस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग के वीवीआईपी कक्ष में, दूसरा कसया सीएचसी, तीसरा कुशीनगर मंदिर परिक्षेत्र, चौथा जनसभा स्थल बरवां फार्म और पांचवां जिला अस्पताल में बनाया जा रहा है. जबकि छठवीं सीएचसी सपहां में प्रस्तावित है.
पीएम के कार्यक्रम की तैयारी इसे भी पढ़ें- खराब मौसम की वजह से CM योगी का श्रावस्ती दौरा रद्द, वर्चुअल माध्यम से किया 87 योजनाओं का लोकार्पण
उन्होंने बताया कि फ्लीट में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के साथ एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम और 108 नंबर एंबुलेंस तीनों स्थलों पर रहेगी. कार्यक्रम स्थलों के एक किमी के दायरे में मौजूद रहेंगी. सीएमओ ने बताया कि जनसभा स्थल, कुशीनगर और हवाई अड्डे पर फ्लीट के साथ मानक के मुताबिक पीएम के ब्लड ग्रुप का उतना यूनिट खून भी रहेगा.
पीएम के कार्यक्रम की तैयारी