उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में एक साथ तीन जिलों की जनता को संबोधित करेंगे पीएम मोदी - प्रधानमंत्री मोदी

शुक्रवार को छठवें चरण के चुनाव प्रचार थमने के बाद राजनीतिक दल सातवें चरण के प्रचार पर जोर दे रहे हैं. इस आखिरी चरण में राज्य के 11 जिलों की 13 सीटों पर मतदान होना है. भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार की कमान संभाल रहे हैं. 12 मई को वह कुशीनगर में तीन जिलों के मतदाताओं को साधेंगे.

12 मई को कुशीनगर में जनसभा करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

By

Published : May 10, 2019, 9:02 PM IST

कुशीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को कप्तानगंज कस्बे में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस रैली से पीएम मोदी कुशीनगर के साथ-साथ गोरखपुर और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे. कार्यक्रम के मद्देनजर सभास्थल पर तैयारियों को अंतिम रुप देने का काम जोरों पर है. सुरक्षा के लिहाज से भी व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं.

12 मई को कुशीनगर में जनसभा करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी.

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां

  • कप्तानगंज स्थित कानोडिया इंटर कॉलेज मैदान में होगी जनसभा
  • कुशीनगर, महाराजगंज और गोरखपुर की जनता होगी शामिल
  • तीन लोकसभा क्षेत्रों की जुटने वाली भीड़ के लिहाज से बनाया गया पांडाल
  • आमलोगों के बैठने के लिए किया जा रहा है इंतजाम
  • सुरक्षा की व्यवस्था चाक चौबंद, सुरक्षा ऐजेंसियों ने इलाके को घेरा
  • पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

देशभर के मतदाता भाजपा की ओर उम्मीद लगाकर देख रहे हैं. कुशीनगर और उसके आसपास की जनता भी पीएम मोदी को सुनने के लिए उत्साहित है. जनपद के इतने छोटे कस्बे में पीएम के आगमन से जनता का उत्साह दोगुना हो गया है. सभा में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. इसे देखते हुए सारी तैयारियां कर लगी गई हैं.
- जय प्रकाश उपाध्याय, वरिष्ठ भाजपा नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details