कुशीनगर: अयोध्या में बुधवार से होने जा रहे श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर के निर्माण कार्यक्रम में कुशीनगर का काफी बोलबाला दिखेगा. वैसे तो जिले के कई महत्वपूर्ण स्थलों से पवित्र जल और मिट्टी वहां पहले ही पहुंच चुकी है, लेकिन बुधवार को प्रधानमंत्री के आगमन के बाद उनके पूजन से लेकर भोजन तक के सभी कार्यक्रमों में कुशीनगर की महत्वपूर्ण भूमिका भी दिखेगी.
कुशीनगर के रहने वाले हैं कार्यक्रम के पुजारी, कुक और वेटर
श्रीरामजन्म भूमि पर निर्माण कार्य का बुधवार को श्रीगणेश होगा. इसी कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने तीन घण्टे के कार्यक्रम के साथ यहां उपस्थित रहेंगे. प्रधानमंत्री के भोजन की तैयारी के लिए पर्यटन विभाग के अधीन कार्य करने वाले कुशीनगर पथिक निवास होटल के कुक और वेटर वहां पहले ही पहुंच चुके हैं. सबसे खास बात ये है कि कार्यक्रम में पूरा पूजा पाठ की जिम्मेदारी जिस कंधे पर है, वो ज्योतिषाचार्य विनय पाण्डेय कुशीनगर से ही है. वर्तमान में वो बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में बतौर विभागाध्यक्ष नियुक्त हैं, सूचना के मुताबिक श्री पाण्डेय अपने सदस्यों के साथ अयोध्या पहुंच चुके हैं.
बुधवार को लोग अपने घरों पर करेंगे दीपोत्सव
रामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण आन्दोलन की प्रमुख भूमिका में रहे तत्कालीन बजरंग दल के विभाग संयोजक कौशल नन्दन बंका जिले से पवित्र जल और मंदिरों की मिट्टी को अयोध्या पहुंचाकर सोमवार देर रात कुशीनगर लौटे हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बताया कि प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या पूरी तरह सज कर तैयार है. मन्दिर निर्माण से पूर्व जिले के लगभग प्रमुख धर्मस्थलों और पवित्र नदियों के जल को वहां सुरक्षित पहुंचा दिया गया है. मन्दिर निर्माण से करोड़ों -करोड़ हिन्दू जनमानस के बीच उत्साह का संचार होगा. उन्होंने कहा कि इस खुशी में कल शाम आम जनमानस अपने घरों पर दीपोत्सव का आयोजन करेंगे.