कुशीनगर: गांधी इंटर कालेज में गायत्री फाउंडेशन की तरफ से सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह 2021 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में देश, प्रदेश और जिला स्तर में अपने खेलों का बेहतरीन प्रदर्शन खिलाड़ी और शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम फहराने वाले कई मेधावी मौजूद रहे. इस दौरान करीब 100 से अधिक मेधावियों और प्रतिभावान खिलाड़ियो को चांदी का मुकुट और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक देव नारायण सिंह मौजूद रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत बिहार के पटना से आयी लोक गायिका गायत्री यादव के लोकगीतों से हुआ. सम्मान समारोह में 100 से अधिक देश, प्रदेश व जिला स्तर पर अपने खेलों का बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी और शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम फहराने वाले कई मेधावी मौजूद रहे. खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में बॉक्सिंग से जुड़ी अपराजिता मणि, शिल्पा यादव, आईस प्रजापति, राहुल कुमार, पंकज, तनु, आकाश और अर्जुन चौहान के साथ 32 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ कोच राजेश गुप्ता को सम्मानित किया गया.
वहीं तैराकी में गांव के तालाब से अपने हुनर को निखारकर राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराने वाले अजीत यादव, अभिषेक कन्नौजिया, आकाश चौहान के साथ कई अन्य तैराकों और उनके कोच को सम्मानित किया गया. इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र से मेधावियों को भी सम्मानित किया गया. गायत्री फाउंडेशन की तरफ से सभी को चांदी के मुकुट और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर सभी खिलाड़ी बेहद खुश दिखे. सम्मान पाकर बॉक्सिंग के एक खिलाड़ी ने कहा कि अगर ऐसे ही हमारा प्रोत्साहन किया जाता रहा तो वो और ऊर्जा के साथ प्रदर्शन करेंगे.