कुशीनगर: कुशीनगर जिले में आगामी तीन मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों के दिग्जजों ने अपनी ताकत झोंक दी है. साथ ही एक-दूसरे की कमियां और अपनी अच्छाई बताने के साथ ही चुनावी दावे कर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों को मतदान करने की अपील कर रहे हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे तो सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज फाजिलनगर विधनसभा क्षेत्र के मतलुक छापर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी आज कुशीनगर विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी सफी अहमद के समर्थन में रैली करेंगे.
वहीं, जिले में भाजपा के 7 नेताओं की समूह आज अलग-अलग विधनसभा क्षेत्रों के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करेंगे तो केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी रामकोला के कप्तानगंज में जनसभा को संबोधित करेंगी. इधर, अभिनेता से नेता बने गोरखपुर के सांसद रवि किशन आज खड्डा विधानसभा में रोड शो कर गठबंधन प्रत्याशी विवेकानंद के पक्ष में वोट की अपील करेंगे. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज हाटा विधानसभा के बनचरा देवी कुटी में सभा को संबोधित करेंगे तो निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद भी आज विधानसभा खड्डा विधानसभा के छितौनी इंटर कॉलेज में जनसभा करेंगे.
इसे भी पढ़ें - बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सैफई से उड़ी थी 'साइकिल', अब 10 मार्च को बंगाल की खाड़ी में गिरेगी
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ ही तेजस्वी सूर्या और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज सिंह आज कुशीनगर के कसया में रोड शो के बाद बैरियां में सभा को संबोधित करेंगे. इसके इतर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल आज प्रदेश प्रवास पर रहेंगी, जहां वो बस्ती जिले की बस्ती सदर विधानसभा के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान, हथियागढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके पश्चात वो बलरामपुर जिले की तुलसीपुर विधानसभा के मोहन लाल इंटर कॉलेज, शिवपुरा में जनसभा करेंगी तो करीब तीन बजे वो बलरामपुर की गैसडी़ विधानसभा के लोकमान्य इंटर कॉलेज, पचपेड़वा में सभा करेंगी फिर जिले के ही उतरौला विधानसभा के गिदधौर में जनसभा को संबोधित करेंगी.
एक नजर में
- - सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर, महाराजगंज, बलरामपुर सिद्धार्थ नगर में चुनाव प्रचार करेंगे.
- - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में चुनाव प्रचार करेंगे.
- - प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव आज लखनऊ रहेंगे.
- - भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज अंबेडकरनगर में प्रचार करेंगे.
- - बसपा महासचिव सतीश चंद्र आज संतकबीरनगर व सिद्धार्थ नगर में सभा करेंगे.
- - पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप