कुशीनगर: जिले की कसया पुलिस ने लव जिहाद के आरोप में बीती रात हो रहे एक निकाह को रुकवा दिया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दूल्हा, दुल्हन समेत कई लोगों को पुलिस थाने लाकर पूछताछ शुरु दिया. प्रकरण मंगलवार रात का है. प्रभारी थानाध्यक्ष का कहना है कि युवक और युवती बाहरी हैं, सभी से पूछताछ की जा रही है.
गुपचुप हो रहे निकाह से हुआ शक
कुशीनगर में लव जिहाद के आरोप में पुलिस ने रुकवाया निकाह, चार हिरासत में - कुशीनगर में लव जिहाद
यूपी के कुशीनगर में पुलिस ने लव जिहाद के आरोप में देर रात होने जा रहे एक निकाह को रुकवा दिया. मामला संदिग्ध देख पुलिस ने सारा कार्यक्रम रद्द करा दिया. इसके साथ ही सभी को थाने लाया गया. थाने लाए गए चार लोगों से पुलिस पूछताछ कर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार कसया थाना क्षेत्र के गुरमिया खान टोला में मंगलवार की रात अरमान खान के घर में गुपचुप तरीके से एक निकाह होने की तैयारी हो रही थी. एजाज खान नाम के एक मौलवी को निकाह की रस्म के लिए बुलाया गया था. गोपनीय आधार पर चल रहे कार्यक्रम की भनक गांव के कुछ लोगों को लगी तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर निकाह स्थल पर पहुंची पुलिस को देखते ही वहां अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद दूल्हा, दुल्हन और मौलवी से अलग अलग बातचीत की, जिसके घर पर यह आयोजन हो रहा था उससे भी पूछताछ की गई. मामला संदिग्ध देख पुलिस द्वारा सारा कार्यक्रम रद्द करवाकर सभी को थाने लाया गया. थाने लाए गए चार लोगों से पुलिस पूछताछ कर अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है.
प्रभारी थानाध्यक्ष रामविलास यादव ने प्रकरण की पुष्टि की है. कहा कि जांच चल रही है, यदि मामला सही निकला तो विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.