उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस चौकी प्रभारी ने व्यापारी के साथ किया गाली-गलौच, व्यापारियों ने चौकी पर किया हंगामा - चौकी प्रभारी ने व्यापारी के साथ किया गाली-गलौच

यूपी के कुशीनगर में पारिवारिक विवाद में चौकी प्रभारी ने एक व्यवसायी को चौकी में बुलाकर उसके साथ गाली-गलौच किया और असलहे के साथ जेल भेजनी की धमकी देने लगा. इसकी खबर मिलते ही अन्य व्यापारियों ने चौकी पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया.

व्यापारियों ने चौकी पर किया हंगामा
व्यापारियों ने चौकी पर किया हंगामा

By

Published : Nov 10, 2021, 10:46 PM IST

कुशीनगर: जिले के तमकुहीराज पुलिस चौकी के पास प्रमुख व्यवसायी संतोष गुप्ता को तमकुहीराज चौकी प्रभारी ने परिवारिक विवाद को लेकर पुलिस चौकी बुला लिया. चौकी प्रभारी ने पहले तो व्यापारी के साथ गाली-गलौच किया, फिर वहीं बैठाते हुए असलहे के साथ जेल भेजनी की धमकी देने लगे. यह बात जैसे ही बाजार तक पहुंची सैकड़ों व्यवसायियों का हुजूम पुलिस चौकी तमकुहीराज पहुंच गया. वहां व्यापारियों ने तमकुहीराज पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए अवैध वसूली की कई दस्तान सुनाई.

व्यापारियों और पुलिस चौकी प्रभारी के बीच शुरू हुए विवाद की सूचना मिलते ही एसएचओ तरयासुजान कपिलदेव चौधरी तत्काल पुलिस चौकी तमकुहीराज पहुंचे. उन्होंने पहले व्यपारियों को शांत कराया, फिर उनकी बात सुनी और उन्हें सुरक्षा व न्याय का भरोसा दिलाते हुए अपने घर जाने और छठ बाद मामले का शांतिपूर्वक समाधान कराने का भरोसा दिया, जिसके बाद व्यापारी शांति के साथ अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में वापस आ गए.

तमकुहीराज पुलिस चौकी के प्रभारी राज कुमार बरवार के क्रियाकलाप से व्यापारी ही नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता भी काफी दुःखी है. व्यापारियों के साथ पुलिस चौकी पहुंची जनता ने भी चौकी प्रभारी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि आपसी विवाद जिसे डंट-डपटकर समझाया जा सकता है, उस मामले में भी चौकी प्रभारी 50 हजार रुपये घूस की मांग करते हैं. व्यापारी इस बात का वीडियो भी होने का दावा कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details