उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर: नकली शराब बेचने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा, तीन गिरफ्तार

जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां नकली और जहरीली शराब बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने इनके पास से एक कार सहित शराब की बोतलों में प्रयोग होने वाले ढक्कन बरामद किये हैं.

पकड़े गए आरोपी.

By

Published : Jun 20, 2019, 9:56 PM IST

कुशीनगर: पुलिस इस समय अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई करती नजर आ रही है. वहीं शराब माफिया भी इस कार्रवाई को धता बताते हुए अपनी सक्रियता बनाए हुए हैं. इसी कड़ी में जिले की विशुनपुरा थाने की पुलिस को अंतरराज्यीय गिरोह चलाने वाले तीन आरोपियों को दबोचने में सफलता मिली है. जहां पुलिस ने एक कार के साथ काफी मात्रा में शराब पैकिंग के सामान भी बरामद किए हैं.

मामले की जानकारी देते एसपी राजीव नारायण मिश्र.

क्या है पूरा मामला

  • बिहार से सटे कुशीनगर सीमा में शराब बन्दी के बाद अवैध शराब कारोबारियों ने अपना बड़ा नेटवर्क फैला रखा है.
  • जहरीली शराब बनाना और फिर उसे सीमावर्ती बिहार प्रान्त के गांवों तक पहुंचाने में काफी लोग लगे हुए हैं.
  • विशुनपुरा थाने में हाल ही में तैनात थानाध्यक्ष नीरज शाही ने पुलिस टीम के साथ गिरोह को पकड़ने में कामयाबी पाई है.
  • पुलिस ने तीन आरोपियों को एक कार के साथ गिरफ्तार किया है.
  • आरोपियों के पास से देशी शराब के बोतलों में प्रयोग होने वाले 5350 ढक्कन और नकली क्यू आर नम्बर युक्त 998 रैपर की बरामदगी भी हुई है
  • एसपी राजीव नारायण मिश्र ने जिले के पुलिस मुख्यालय में पूरे घटनाक्रम की जानकारी मीडिया को दी.

अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में इस अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने में कामयाबी विशुनपुरा पुलिस को मिली है. काफी संख्या में शराब पैंकिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले नए ढक्कन और फर्जी क्यूआर कोड मिले हैं. विधिक कार्रवाई करते हुए विवेचना की जा रही है .
- राजीव नारायण मिश्र, एसपी, कुशीनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details