उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर वकील हत्याकांड में पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस के हत्थे चढ़े 3 आरोपी

कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के तहत 16 जून को वकील की हत्याकर शव दफनाने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के हत्थे चढ़े 3 आरोपी
पुलिस के हत्थे चढ़े 3 आरोपी

By

Published : Jun 25, 2021, 3:04 AM IST

कुशीनगरः जिले में 16 जून को हुए वकील हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक वकील की हत्या शराब पीकर गाली दने की रंजिश की वजह से हुई. पहले दो लोगों ने उनकी गला कसकर हत्या की और इसके बाद आरोपियों ने उनके शव को जेसीबी मशीन की सहायता से दफना दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों समेत जेसीबी के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ये है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक अभियुक्त गोवर्धन कुशवाहा और वकील पुत्र मौलवी अंसारी की शराब पीने के बाद कहासुनी हुई थी. इसी विवाद की रंजिश में 16 जून की रात में गोवर्धन कुशवाहा ने अपने साथी शंभू कुशवाहा के साथ मिलकर वकील की हत्या कर दी. हेमितपुर पुल के पास गमछे से वारदात को अंजाम दिया गया. जिसके बाद शव को नदी में फेकने का प्रयास किया गया. लेकिन शव ब्रेजा गाड़ी के दोनों आगे-पीछ सीट के बीच फंस जाने की वजह से वो कामयाब न हो सके. जिसके बाद गोवर्धन ने अपने ईंट-भट्टे पर काम करने वाले जेसीबी ड्राइवर मुरारी की मदद से शव को गाड़ी से निकलवाया. जिसके बाद जेसीबी मशीन की सहायता से भट्ठे के दक्षिण पूर्व से डम्प भट्ठे की मिट्टी में खुदवा कर शव को दबा दिया.

इसे भी पढ़ें- प्रेमी ने प्रेमिका को बुलाया घर, फिर दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी कसया ने बताया कि नामजद एफआईआर के बाद तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों अभियुक्तों ने अपने बयान में हत्या की बात कबूल ली है. जिसके बाद इनको जेल भेजा जा रहा है. इसके साथ ही घटना में आए अन्य अभियुक्तों के साथ विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details