उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़, 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखने गए युवकों पर किया हमला - कुशीनगर की खबरें

पटहेरवा थानाक्षेत्र के फाजिलनगर कस्बा स्थित साहू पैलेस सिनेमाघर पर 'द कश्मीर फाइल्स' फ़िल्म देखने के बाद तीन युवकों पर चाकूबाजी की गई. इसमें आरोपी ज़ैनुद्दीन उर्फ गोगा की पुलिस के साथ गुरुवार रात मुठभेड़ हो गई. इस दौरान जैनुद्दीन उर्फ गोगा के पैर में गोली लगने से घायल हो गया.

etv bharat
साहू पैलेस सिनेमाघर

By

Published : Mar 24, 2022, 10:59 PM IST

कुशीनगर: पटहेरवा थानाक्षेत्र के फाजिलनगर कस्बा स्थित साहू पैलेस सिनेमाघर पर "द कश्मीर फाइल्स" फ़िल्म देखने के बाद तीन युवकों पर चाकूबाजी की गई. इसमें आरोपी ज़ैनुद्दीन उर्फ गोगा की पुलिस के साथ गुरुवार रात मुठभेड़ हो गई. इस दौरान जैनुद्दीन उर्फ गोगा के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. वहीं, मुठभेड़ में फाजिलनगर चौकी इंचार्ज के घायल होंने की सूचना है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार को रात करीब 9:30 बजे के आसपास पटहेरवा थाना क्षेत्र के सोनबरसा नोनिया पट्टी के पास सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पहुंची थी. इस दौरान पुलिस और स्वाट टीम के साथ जैनुद्दीन उर्फ गोगा और उसके साथी के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में अभियुक्त जैनुद्दीन उर्फ गोगा के पैर में गोली लग गई. वहीं उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला. पुलिस और अपराधियों के इस मुठभेड़ में फाजिलनगर चौकी इंचार्ज आलोक यादव के भी घायल होने की सूचना है. हालांकि, अभी तक पुलिस विभाग के अधिकारी इस घटना की आधिकारिक जानकारी नहीं किए हैं. मौके पर एडिशनल एसपी पहुंच मामले की जानकारी लेने पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details