उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

44 करोड़ गन्ना मूल्य बकाया मामले को लेकर धरना, पूर्व राज्यमंत्री को लिया हिरासत में - detained former SP minister IN KHUSINAGAR

कुशीनगर के कप्तानगंज चीनी मिल पर बकाया गन्ने के भुगतान की मांग को लेकर किसानों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह को हिरासत में लिया है.

etv bharat
गन्ना मूल्य बकाया को लेकर प्रदर्शन

By

Published : Oct 24, 2022, 2:21 PM IST

कुशीनगर:जनपद के कप्तानगंज चीनी मिल पर बकाया गन्ने के भुगतान की मांग को लेकर किसानों के साथ कप्तानगंज तहसील में धरने के लिए पहुंचे सपा के पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसके बाद लाठियों के बल पर किसानों और कार्यकर्ताओं को खदेड़ा. इतना ही नहीं तहसील परिसर के दोनों गेट पर प्रसासन ने ताला लगवाया और पूर्व मंत्री को मीडिया से बात भी नहीं करने दी. जबकि भारी संख्या में पुलिस तहसील कार्यालय के सामने मौजूद रही.

गन्ना मूल्य बकाया को लेकर प्रदर्शन

दरअसल, कप्तानगंज स्थित कनोडिया चीनी मिल (Kaptanganj Kanodia Sugar Mill Kaptanganj) पर 44 करोड़ गन्ना मूल्य बकाया न मिलने से नाराज किसानों ने पहले ही दिवाली न मनाते हुए धरना देने की घोषणा की थी. इसी कड़ी में सोमवार को किसान नेता और सपा सरकार में पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह धरने पर बैठ गए. फिर बकाये गन्ना मूल्यों का भुकतान और कप्तानगंज चिनीमिल को चलाने की मांग करने लगे. लेकिन जैसे ही पुलिस टीम को इस मामले की जानकारी हुई तो तुरंत टीम धरनास्थपर पर पहुंची और पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह को हिरासत में ले लिया. साथ ही पुलिस ने राज्यमंत्री को मीडिया से भी बात करने का मौका नहीं दिया.

वहीं, अपर जिलाधिकारी देवीदयाल वर्मा ने कहा कि जिले में लागू धारा 144 के कारण नेताजी को पहले ही चेताया गया था. कोई भी ऐसा काम न करे, जिससे त्योहार में खलल हो. लेकिन इसके बावजूद भी ये धरना प्रदर्शन किया है. इसी के चलते पुलिस ने उन्हें शांतिपूर्ण ढंग से हिरासत में लिया गया है.

यह भी पढ़ें-कुशीनगर में टूट चुकी कांग्रेस की बढ़ी उम्मीद, युवा नेता ने थामा दामन

ABOUT THE AUTHOR

...view details