कुशीनगर:जनपद के कप्तानगंज चीनी मिल पर बकाया गन्ने के भुगतान की मांग को लेकर किसानों के साथ कप्तानगंज तहसील में धरने के लिए पहुंचे सपा के पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसके बाद लाठियों के बल पर किसानों और कार्यकर्ताओं को खदेड़ा. इतना ही नहीं तहसील परिसर के दोनों गेट पर प्रसासन ने ताला लगवाया और पूर्व मंत्री को मीडिया से बात भी नहीं करने दी. जबकि भारी संख्या में पुलिस तहसील कार्यालय के सामने मौजूद रही.
दरअसल, कप्तानगंज स्थित कनोडिया चीनी मिल (Kaptanganj Kanodia Sugar Mill Kaptanganj) पर 44 करोड़ गन्ना मूल्य बकाया न मिलने से नाराज किसानों ने पहले ही दिवाली न मनाते हुए धरना देने की घोषणा की थी. इसी कड़ी में सोमवार को किसान नेता और सपा सरकार में पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह धरने पर बैठ गए. फिर बकाये गन्ना मूल्यों का भुकतान और कप्तानगंज चिनीमिल को चलाने की मांग करने लगे. लेकिन जैसे ही पुलिस टीम को इस मामले की जानकारी हुई तो तुरंत टीम धरनास्थपर पर पहुंची और पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह को हिरासत में ले लिया. साथ ही पुलिस ने राज्यमंत्री को मीडिया से भी बात करने का मौका नहीं दिया.