उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस को चकमा देने के लिए पहनी आर्मी की पोशाक, तस्करी कर शराब ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार - आर्मी पोशाक में फार्च्यूनर वाहन

कुशीनगर की हनुमानगंज पुलिस ने 21 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो बड़े शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर आर्मी पोशाक में फार्च्यूनर वाहन से शराब तस्करी कर बिहार ले जा रहे थे, इस दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

तस्करी कर शराब ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार
तस्करी कर शराब ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 1, 2022, 9:29 PM IST

कुशीनगर: जिले की हनुमानगंज पुलिस ने 21 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो बड़े शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर आर्मी पोशाक में फार्च्यूनर वाहन से शराब तस्करी कर बिहार ले जा रहे थे, इस दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

मामले में एडिशनल एसपी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात थाना हनुमानगंज पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी. इसके चलते वाहन चेकिंग के दौरान पनियहवा पिकेट पर अवैध शराब हरियाणा से बिहार ले जाते समय एक फार्च्यूनर को पकड़ लिया गया.

तस्करी कर शराब ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार

इस दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनमें से एक आरोपी हरियाणा के भिवानी थाना निवासी देवेन्द्र कुम्हार हैं. वहीं दूसरा संदीप चमार हरियाणा के हिसार थानाक्षेत्र का रहने वाला है, जो आर्मी की पोशाक पहने हुए था.

यह भी पढ़ें- नाबालिग किशोरी के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, हिंदूवादी संगठनों ने थाना घेरा

एडिशनल एसपी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्तों के पास से 21 पेटी शराब बरामद की गई है. बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर हनुमानगंज थाना पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

एडिशनल एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार यादव, उप निरीक्षक कैलाश यादव के साथ कांस्टेबल शशिकेश गोस्वामी, अमित कुमार, यशवंत, सोनू व विवेकानन्द पटेल शामिल हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details