कुशीनगर:जिले में शिक्षक दिवस के दिन ही जेल की हवा खानी पड़ गई. शिक्षक पर अपनी ही नाबालिग छात्रा को अगवा करने का आरोप लगा था. जिले के कसया कोतवाली क्षेत्र में 6 दिन पहले हुए एक घटनाक्रम में पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद करने के साथ ही आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल जाते समय कैमरे पर आरोपी ने अपनी गलती भी स्वीकार की है.
जब शिक्षक दिवस पर शिक्षक को जाना पड़ा जेल.. - कुशीनगर में शिक्षक ने छात्रा का किया अपहरण
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक नाबालिग छात्रा को लेकर फरार हुए मनचले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल तो भेज दिया. नाबालिग छात्रा को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है.
कुशीनगर में शिक्षक ने छात्रा का किया अपहरण
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले के कसया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक टीचर पर कक्षा आठ की एक छात्रा का अपहरण करने का आरोप लगा था.
- मामले में छात्रा के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया था और छात्रा की तलाश में जुट गई थी.
- पुलिस के अनुसार आरोपी शिक्षक 4 सिंतबर को छात्रा के साथ कहीं बाहर भागने की फिराक में था.
- इससे पहले पुलिस टीम ने अपने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को धर दबोचा.
- शिक्षक दिवस के दिन जहां शिक्षकों का सम्मान हो रहा था वहीं इस आरोपी के कृत्य के कारण पुलिस ने इस मनचले शिक्षक को जेल भेज दिया.
- गिरफ्तार आरोपी के ऊपर नाबालिग छात्रा के अपहरण के मुकदमे के साथ ही पास्को एक्ट भी लगाया गया है.