कुशीनगर : बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक से 27 गोवंशी पशुओं के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. शनिवार की सुबह एक मुखबीर ने तरयासुजान पुलिस को सूचना दी कि पशुओं से भरी एक ट्रक बिहार के तरफ तस्कर लेकर निकलने वाले है. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस और बहादुरपुर पुलिस के साथ घेराबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल करने लगे.
इस दौरान ट्रक कंटेनर संख्या यूपी 30 एटी 9933 आते हुए दिखाई दिया. उसे पुलिस ने ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली. उसमें 27 गोवंशी पशु बांधे हुए थे, इनमें चार मृत अवस्था में मिले.
इसे भी पढ़ेंःट्रकों में भरकर जा रही थी गोवंश की खेप, सड़क दुर्घटना में हेल्पर की मौत के बाद हुआ खुलासा