उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सऊदी अरब से 1 करोड़ 85 लाख का गबन कर फरार आरोपी गिरफ्तार - आरोपी रफीक शाह गिरफ्तार

कुशीनगर में कसया पुलिस ने एसटीएफ की मदद से सऊदी अरब से एक करोड़ 85 लाख रुपये का गबन करके भागे आरोपी को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
आरोपी रफीक शाह गिरफ्तार

By

Published : Jul 27, 2022, 9:21 PM IST

कुशीनगर: सऊदी अरब से एक करोड़ 85 लाख रुपये का गबन करके भागे एक वांछित व्यक्ति को कुशीनगर में कसया पुलिस ने एसटीएफ की मदद से मंगलवार रात को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी, जिसके बाद बुधवार को आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.

कसया थाना प्रभारी डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि रफीक के खिलाफ कार्रवाई के लिए सउदी अरब स्थित भारतीय दूतावास ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा था, जिसके बाद से आरोपी की तलाश की जा रही थी. जांच में पता चला कि जिले के कसया थाना क्षेत्र के वीर अब्दुल हमीद नगर (पिपरहिया) निवासी ताहिर और सऊदी अरब के नागरिक हसन रवि अल सामेरी व्यावसायिक दोस्त हैं. ताहिर और हसन सऊदी अरब में आयुर्वेद की दुकान चलाते हैं. उसी दुकान पर कसया के पिपरहिया निवासी रफीक शाह सेल्समैन का काम करता था. कोरोना के दौरान लॉक डाउन में रफीक ही सारा कारोबार संभाल रहा था.

यह भी पढ़ें- घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मिली आजीवन कारावास की सजा

आरोप है कि तब उसने जालसाजी करके दुकान की बिक्री का एक करोड़ 85 लाख रुपये हवाला के जरिए घर भेज दिया. इसके बाद वह भागकर बिहार में जाकर छिप गया. इस मामले में ताहिर के पिता यूनुस खान ने तीन नवंबर 2021 को कसया थाना में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने जांच पड़ताल कर मामले में चार्जशीट भेज दिया. इसके बाद न्यायालय की नोटिस के बाद आरोपी रफीक कोर्ट में पेश नहीं हुआ था.

थाना प्रभारी ने बताया कि तीन माह पूर्व कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया. कसया पुलिस उसकी गिरफ्तारी नहीं कर सकी तो उसने गोरखपुर एसटीएफ से मदद मांगी. एसटीएफ की मदद से कसया पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details