कुशीनगर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को कुशीनगर पहुंचे. वो बुद्ध महापरिनिर्वाण स्थली देखेंगे. वो पीएम मोदी के दौरे को लेकर की गयी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. भगवान बुद्ध की 2566वी जयंती के अवसर पर 16 मई को पीएम मोदी उनके जन्मस्थली लुंबिनी (नेपाल) जाएंगे. इसको लेकर प्रशासनिक अमला युद्ध स्तर की तैयारी में जुट गया है. जहां पीएम का सुरक्षा दस्ता गुरुवार को कुशीनगर पहुंचकर जायजा लिया. अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से लेकर रामाभार स्तूप के बगल में हेलीपैड तक मरम्मत, साफ-सफाई तेज कर दी गई. बुद्ध नगरी चमकाई जा रही है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री लुंबिनी जाने से पूर्व कुशीनगर के मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर में भी भगवान बुद्ध का दर्शन कर सकते हैं. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी होंगी.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री अपने विशेष विमान से 16 मई को कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसको लेकर डीएम एस राजलिंगम ने गुरुवार को एयरपोर्ट पर पहुंचकर एयरपोर्ट डायरेक्टर व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ एयरपोर्ट परिसर का निरीक्षण किया. डीएम ने अप्रन के चारों तरफ उगी घास को साफ करने का निर्देश दिया. बताया जा रहा है कि पीएम का हेलीकाप्टर फ्लीट पहले ही एयरपोर्ट पर पहुंच जाएगा.
डीएम ने प्रधानमंत्री के आगमन पर सुरक्षा से लेकर एयरपोर्ट को सजाने सहित एक-एक बिंदु पर टर्मिनल बिल्डिंग के आरक्षित कक्ष में बैठकर अधिकारियों से चर्चा की. इसके बाद वह कुशीनगर पहुंचे. जहां रामाभार स्तूप के बगल में पहले से बने 4 हेलीपैड को देखा. यह हेलीपैड वर्ष 2021 में एयरपोर्ट के उद्घाटन के समय पीएम मोदी के आने पर बना था. चारों हेलीपैड पर लोक निर्माण विभाग की तरफ से मरम्मत कार्य कराया जा रहा है. एक अन्य हेलीपैड पर्यटन विभाग के पार्किंग स्थल पर बनाया गया है. कुल 5 हेलीपैड में 3 हेलीपैड प्रधानमंत्री के लिए और 1 सीएम व 1 राज्यपाल के लिए तैयार किया जा रहा है.