गोरखपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन, राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास और 12 अन्य विकास परियोजनाओं की सौगात पाकर कुशीनगर आज 20 अक्टूबर से विकास की नई उड़ान भरने और अपनी सुदृढ़ पहचान बनाने को तैयार हो जाएगा.
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से तथागत भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली का ऐतिहासिक गौरव और भी समृद्ध होगा तो यहां बनने जा रहा मेडिकल कॉलेज 40 लाख लोगों के जीवन में संजीवनी सरीखा उपहार होगा. इसके साथ ही बाढ़ सुरक्षा, सड़क व ज्ञानालयों से जुड़ीं परियोजनाएं भी जिले की खुशहाली बढ़ाएंगी.
आश्विन पूर्णिमा की पावन तिथि में प्रधानमंत्री आज 20 अक्टूबर को कुशीनगर आ रहे हैं. वह यहां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के साथ ही राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. साथ ही कई अन्य विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. इन सारे कार्यक्रमों के शिल्पी हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. उनकी मंशा लंबे समय तक पिछड़ेपन का दंश झेलने वाले कुशीनगर को विकास के नक्शे पर पहचान दिलाने और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के जरिये इसे पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास के लिए नया द्वार बनाने की है.
ऐसा है पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम
- पीएम नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण करने के लिए आज सुबह 9.55 बजे कुशीनगर पहुंचेंगे
- एयरपोर्ट पर ही टर्मिनल बिल्डिंग के पास राज्यपाल आंनदी बेन, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित अन्य जनप्रतिनिधि पीएम मोदी का स्वागत करेंगें
- सुबह 10 बजे से 10.40 के बीच प्रधानमंत्री मोदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे
- राजकीय मेडिकल कॉलेज के अलावा 180 करोड़ की परियोजनाओं (जिसमे बाईपास व सड़क भी शामिल है) की भी पीएम आधाशिला रखेंगे
- 10.40 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर के लिए हवाई मार्ग से रवाना हो जाएंगे
- 11.15 बजे प्रधानमंत्री महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचेंगे
- सुबह 11:25 -12:35 महापरिनिर्वाण मंदिर पर होगा कार्यक्रम, भगवान बुद्ध की लेटी प्रतिमा पर चढ़ाएंगे चीवर
- महापरिनिर्वाण मंदिर पर श्रीलंका का उच्चस्तरीय डेलीगेशन भी मौजूद रहेगा, भगवान बुद्ध के अवशेषों को लेकर श्रीलंका का डेलीगेशन आएगा
- 12.35 पर सभा स्थल बरवा फॉर्म के लिए प्रधानमंत्री हवाई मार्ग से रवाना हो जाएंगे
- 1.10 बजे बरवा फार्म पर पीएम का आगमन होगा
- 1.20 बजे से 2.05 तक सभा को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे
- टोटल 4 घंटे 10 मिनट पीएम मोदी कुशीनगर में रहेंगे
राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास व 12 अन्य परियोजनाओं की भी सौगात देंगे पीएम
भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली होने के कारण कुशीनगर की आध्यात्मिक महत्ता वैश्विक रही है, लेकिन इसके बाद भी पूर्व की सरकारों की उदासीनता से इसका अपेक्षित विकास नहीं हो सका. सीएम योगी के प्रयासों से बना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अब इस कमी को दूर करेगा. यह एयरपोर्ट 589 एकड़ में 260 करोड़ रुपये की लागत से बना है. इसके एप्रन पर 4 बड़े हवाई जहाज एक साथ खड़े हो सकते हैं. प्रदेश के सबसे बड़े रनवे (3200 मीटर) वाले इस एयरपोर्ट के क्रियाशील होने के साथ ही पर्यटन विकास, निवेश, रोजगार का बड़ा प्लेटफॉर्म तैयार हो रहा है. साथ ही देश के सांस्कृतिक संबंधों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और विस्तार होगा. इस एयरपोर्ट पर पहले इंटरनेशनल फ्लाइट के रूप में श्रीलंकाई सरकार के विमान की लैंडिंग व टेकऑफ होगा. इसमें वहां की सरकार के प्रतिनधिमण्डल के साथ बौद्ध भिक्षु भी शामिल रहेंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान महापरिनिर्वाण मंदिर में 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध कॉन्क्लेव का भी शुभारंभ करेंगे. साथ ही कुशीनगर में वह रामकोला रोड, नारायणपुर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे.