कुशीनगर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से नेपाल के लुम्बिनी पहुंच गए हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. वहीं, इससे पहले कुशीनगर में पीएम के आगमन पर सातों विधायक और देवरिया कुशीनगर के सांसद माजूद रहे. इसके अलावा मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान, एडीजी अखिल कुमार और कमिश्नर रवि कुमार एनजी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.
पीएम मोदी नेपाल के लुम्बिनी पहुंचे, यहां देखें मिनट टू मिनट प्रोग्राम - कुशीनगर की ताजा खबर
09:33 May 16
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लुम्बिनी पहुंचे
उधर, बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कुशीनगर में गाजे बाजे और ढोल नगाड़े के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई हैं. इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में बौद्ध भिक्षु और श्रद्धालु शामिल हुए. बता दें कि भगवान बुद्ध की 2566 जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेपाल के लुंबिनी में एक दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी के साथ नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भी मौजूद रहेंगे.
पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- प्रधानमंत्री कुशीनगर से सुबह 10:40 पर लुंबिनी में पहुंचेंगे.
- 11:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लुंबिनी के माया मंदिर जाएंगे.
- मंदिर में पीएम 30 मिनट तक रुकेंगे इसके बाद भारत की मदद से बन रहे बुद्धिस्ट कल्चर सेंटर की भूमि पूजन में शामिल होंगे.
- भूमि पूजन का कार्यक्रम 45 मिनट तक चलेगा, 12:15 बजे प्रधानमंत्री पवन इंटरनेशनल होटल पहुंचेंगे.
- होटल में प्रधानमंत्री के साथ नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.
- 1:30 बजे प्रधानमंत्री के सम्मान में नेपाली पीएम लंच की व्यवस्था की हैं लंच के बाद 2:00 बजे पीएम कुछ गणमान्य लोगों से मिलेंगे.
- 3:30 बजे पीएम नवनिर्मित ऑडिटोरियम में बुद्ध जयंती समारोह को संबोधित करेंगे.
- शाम 4:05 बजे नेपाल से कुशीनगर के लिए रवाना होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप