कुशीनगर: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर के निवासी 106 वर्षीय पूर्व विधायक श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई का हालचाल लिया और उनसे आशीर्वाद भी लिया. आज बुधवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय से रामकोला ब्लाक के पगार गांव के निवासी पूर्व विधायक श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई को फोन कॉल आया कि प्रधानमंत्री जी आपसे बात करना चाहते हैं, अभी उनके प्रपौत्र कुछ समझते कि टेलीफोन करने वाले व्यक्ति ने लाइन पर बने रहने की बात करते हुए प्रधानमंत्री को लाइन से जोड़ दिया.
बातचीत के शुरुवाती क्रम में प्रधानमंत्री ने उन्हें प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया. जवाब में पूर्व विधायक ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप जब तक स्वस्थ रहें तब तक देश की सेवा करते रहें. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपने तो शताब्दी पूरी कर ली तो जवाब में पूर्व विधायक ने बताया कि 106 साल पूरे हो गये हैं.