कुशीनगरः अखिल भारतीय चनऊ (कुर्मी) महासभा का आयोजन पडरौना नगर में किया गया. ये कार्यक्रम किसान समागम और सम्मान समारोह के रूप में आयोजित किया गया. मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी इसमें शिरकत की. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश को सर्वोच्चता के शिखर पर पहुंचाने के लिए डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने जो सपना देखा था, उसे आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा कर रहे हैं.
देश का भाग्य बदलेंगे पीएम मोदी- स्वतंत्र देव सिंह - कुशीनगर में स्वतंत्र देव सिंह
कुशीनगर के पडरौना नगर में अखिल भारतीय चनऊ (कुर्मी) महासभा में किसान समागम और सम्मान समारोह आयोजित किया गया. मंगलवार को कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शिरकत की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश का भाग्य बदलेंगे.
पडरौना में एक निजी विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में जुटे महासभा से जुड़े सदस्यों और भाजपा कार्यकर्ताओं को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश की आन, बान और शान के लिए जीने वाले व्यक्ति हैं, दिन रात एक करके उन्होंने अपने इतने कम दिनों के कार्यकाल में जो कर दिया, वो पिछले दिनों सत्ता में रहने वालों ने सोचा भी नहीं होगा. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज दूसरे की संपत्तियों पर कब्जा जमाए अपराधियों की शामत आ गयी है. जमीन तो जा ही रही है, साथ ही उस पर खड़े अवैध मकानों को भी धाराशायी किया जा रहा है. अपराध और अपराधियों के लिए योगी जी ने अपना खुला फरमान जारी कर दिया है. प्रदेश के आमजन की सुख और सुविधाओं की चिन्ता के लिए प्रदेश सरकार ने अभियान छेड़ रखा है.
सोमवार को एकाएक प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम के बाद बीजेपी की स्थानीय इकाई ने उनका जिले की सीमा पर शानदार स्वागत किया. जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द्र मिश्र सीमा पर ही जिले के विधायकों के साथ मौजूद रहे. पडरौना नगर इलाके में घुसते ही नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने अपने साथियों के साथ फूलों की वर्षा कर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत किया.