उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में बोले पीएम मोदी, अलवर दुष्कर्म मामले पर चुप हैं बहनजी - प्रधानमंत्री का मायावती और राहुल गांधी पर हमला

सातवें और आखिरी चरण का चुनाव प्रचार जोरों पर है. भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी कमान संभाल रहे हैं. रविवार को उन्होंने कुशीनगर में जनसभा में हिस्सा लिया. इस दौरान वह विरोधियों पर हमलावर नजर आए.

कुशीनगर में पीएम मोदी ने राहुल गांधी और मायावती पर बोला हमला.

By

Published : May 12, 2019, 7:34 PM IST

कुशीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कप्तानगंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. कुशीगंज, गोरखपुर और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र की जनता ने सभा में हिस्सा लिया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने फिर एक बार मोदी सरकार बनाने की अपील की. साथ ही उन्होंने अलवर रेप केस को लेकर राहुल गांधी और बसपा अध्यक्ष मायवती पर तीखा हमला बोला.

कुशीनगर में पीएम मोदी ने राहुल गांधी और मायावती पर बोला हमला.
क्या बोले पीएम मोदी
  • अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का किया बखान
  • आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेने वाली सरकार चुनने की अपील
  • अलवर रेप कांड को लेकर कांग्रेस और मायावती पर हमला
  • कहा- दलित बेटी के साथ हुए अन्याय और न्याय का नारा बुलंद करने वाले चुप हैं.
  • पूरे मामले को दबाने में जुटी हैं बहनजी और नामदार
  • बसपा अध्यक्ष पर किया तंज, बोले- बहन जी जब आपके ऊपर हमला हुआ था तो देश भर की बहनों ने जताया था दुख
  • अब अपने साथियों की सरकार बचाने के लिए चुप हैं आप

बता दें कि कुशीनगर, महाराजगंज और गोरखपुर में सातवें चरण में 19 मई को मतदान होना है. नरेंद्र मोदी ने इसी को ध्यान में रखते हुए तीनों जिलों की जनता को एक ही मंच से साधने की कोशिश की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details