कुशीनगर:पीएम मोदी (PM Modi) ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जब मूल सुविधाएं मिलती हैं, तो बड़े सपने देखने का हौसला और सपनों को पूरा करने का जज्बा पैदा होता है. जो बेघर है, झुग्गी में है, जब उसको पक्का घर मिले, जब घर में शौचालय हो, बिजली का कनेक्शन हो, गैस का कनेक्शन हो, नल से जल आए, तो गरीब का आत्मविश्वास और बढ़ जाता है.
PM Modi in Kushinagar: योगी राज में माफिया मांग रहे हैं माफी: पीएम मोदी
कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के साथ-साथ पीएम मोदी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया. जहां पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते कहा कि 2017 से पहले योगी जी से आने से पहले जो सरकार यहां थी. उसे आपकी दिक्कतों से, गरीब की परेशानी से कोई सरोकार नहीं था. वह चाहती नहीं थी कि केंद्र की योजनाओं का लाभ उत्तर प्रदेश के गरीब के घर तक पहुंचे.
डबल इंजन की सरकार, डबल ताकत से स्थितियों को सुधार रही है. वर्ना 2017 से पहले जो सरकार यहां थी, उसे आपकी दिक्कतों से, गरीब की परेशानी से कोई सरोकार नहीं था. लोहिया जी कहा करते थे कि - कर्म को करूणा से जोड़ो, भरपूर करुणा से जोड़ो, लेकिन जो पहले सरकार चला रहे थे, उन्होंने गरीब के दर्द की परवाह नहीं की, पहले की सरकार ने अपने कर्म को, घोटालों से जोड़ा, अपराधों से जोड़ा.
केंद्र सरकार ने एक और योजना शुरू की है जो भविष्य में उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में समृद्धि का नया द्वार खोलने वाली है. इस योजना का नाम है- पीएम स्वामित्व योजना. इसके तहत गांव के घरों की घरौनी यानि घरों का मालिकाना दस्तावेज देने का काम शुरु किया गया है.