कुशीनगर: जिले के हनुमानगंज थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर की एक दुकान में बैठकर खुलेआम बियर पीने की फोटो वायरल हो गई. जिसके कुछ ही घंटों बाद यह मामला जिले के पुलिस मुख्यालय तक पहुंच गया और दारोगा पर विभागीय जांच बैठा दी गई.
कुशीनगर: दारोगा का खुलेआम बियर पीते फोटो वायरल, लाइन हाजिर - kushinagar news
कुशीनगर जनपद के हनुमानगंज थाने पर तैनात एसआई राजेन्द्र राय की एक फोटो वायरल हो गई, जिसके बाद यह मामला पुलिस मुख्यालय तक पहुंच गया. एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.
दरअसल, रविवार को जिले के हनुमानगंज थाने पर तैनात SI राजेन्द्र राय की एक फोटो वायरल हुई, जिसमें वह अपने इलाके की एक झोपड़ी में चल रहे दुकान में बैठकर बियर पी रहा है. कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया में दारोगा की यह फोटो वायरल हो गई और बिना किसी शिकायत के ही बात पुलिस मुख्यालय तक पहुंच गई. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय कर दी है.
एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि मामला जानकारी में आते ही सम्बन्धित सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया है और विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.