कुशीनगरःजिले में इज्जत के नाम पर एक नाबालिग युवती और उसके प्रेमी के साथ ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार किया है. बिहार सीमा से सटे खड्डा तहसील क्षेत्र में यह शर्मनाक घटना घटित हुई है. आरोप है कि भीड़ ने युवती की मांग में प्रेमी से जबरन सिंदूर भरवाया. यही नहीं भींड़ ने दोनों के मुंह पर कालिख पोतकर गांव में भी घुमाया. रविवार देर शाम घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद जिले के पुलिस मुख्यालय द्वारा अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है.
बिहार का रहने वाला है युवक
जानकारी के अनुसार सीमावर्ती बिहार प्रांत के पश्चिमी चंपारण जनपद का रहने वाला युवक अक्सर कुशीनगर जिले के खड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव में आता रहता था. इसी दौरान गांव की एक नाबालिग युवती से उसका परिचय हो गया. कुछ ही दिनों में दोनों का परिचय प्यार में बदल गया.
मुंह पर पोती कालिख
बताया जा रहा है कि इसी बीच घर वालों ने प्रेमी युवक को एक दिन पकड़ लिया और उसकी धुनाई शुरु कर दी. जिसके बाद युवती ने इसका विरोध किया और उक्त युवक से ही शादी करने की जिद पर अड़ गई. युवती की जिद को उसके पिता और मौके पर जुटे ग्रामीणों ने अपनी इज्ज्त से जोड़ लिया.