उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली पर DJ बजाने को लेकर असमंजस में लोग, पुलिस-प्रशासन का रुख नहीं स्पष्ट - playing DJ on Holi in kushingar

यूपी के कुशीनगर में होली 19 मार्च को मनाई जाएगी. यहां जनप्रतिनिधि सोशल मीडिया पर पोस्ट कर डीजे के साथ मनाने की बात कह रहे हैं. वहीं, पुलिस-प्रशासन अभी तक इस पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है.

होली पर DJ बजाने को लेकर असमंजस
होली पर DJ बजाने को लेकर असमंजस

By

Published : Mar 18, 2022, 6:09 PM IST

Updated : Mar 18, 2022, 8:16 PM IST

कुशीनगर: जिले में होली इस बार लोग धूमधाम से मनाना चाहते हैं. लेकिन जिले की पुलिस और सत्ताधारी दल के नेताओं और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के दावों में विपरीत अंतर से जिले के लोगों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है. पहले पुलिस के तरफ से DJ बजाने वालो पर जुर्माना की बात कही गयी. लेकिन अब जनप्रतिनिधियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जनपदवासियों को खुलकर DJ बजा कर होली मनाने की अपील के बाद ना तो पुलिस कोई जबाब दे रही और न प्रसाशन स्थिति स्पष्ट कर रहा है.


होली की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा पीस कमेटियों की बैठक में DJ मालिकों से शपथ पत्र भरवाया. अगले दिन कुछ समाचार पत्रों में डीजे बजाने पर जुर्माना की खबरे प्रकाशित हुई जिसकी कटिंग कुशीनगर पुलिस के मीडिया सेल ने सोशल साइट्स पर पोस्ट किए. इसके बाद जिले के कई सत्ताधीश जनप्रतिनिधियों के साथ नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट्स के अकाउंट से होली के डीजे बजाने पर कोई पाबंदी नहीं है पोस्ट किए.

इसे भी पढ़ें-पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ हुआ होलिका दहन, कुशीनगर में शनिवार को भस्म से खेली जाएगी होली

साथ उस पोस्ट में यह भी जनप्रतिनिधियों ने लिखा है कि किसी ने कोई प्रतिबंध लगाया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में लोग असमंजस की स्थिति में पड़े हुए है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल और जिला सूचना अधिकारी ने भी कोई स्पष्ट जानकारी न होने की बात कही है. ऐसे में जिले भर के लोग समझ नही पा रहे कि पुलिस ने जो प्रतिबंध और जुर्माना कहा, वह सही है या जनप्रतिनिधियों की पोस्ट.

Last Updated : Mar 18, 2022, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details