कुशीनगर: जिले में होली इस बार लोग धूमधाम से मनाना चाहते हैं. लेकिन जिले की पुलिस और सत्ताधारी दल के नेताओं और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के दावों में विपरीत अंतर से जिले के लोगों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है. पहले पुलिस के तरफ से DJ बजाने वालो पर जुर्माना की बात कही गयी. लेकिन अब जनप्रतिनिधियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जनपदवासियों को खुलकर DJ बजा कर होली मनाने की अपील के बाद ना तो पुलिस कोई जबाब दे रही और न प्रसाशन स्थिति स्पष्ट कर रहा है.
होली की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा पीस कमेटियों की बैठक में DJ मालिकों से शपथ पत्र भरवाया. अगले दिन कुछ समाचार पत्रों में डीजे बजाने पर जुर्माना की खबरे प्रकाशित हुई जिसकी कटिंग कुशीनगर पुलिस के मीडिया सेल ने सोशल साइट्स पर पोस्ट किए. इसके बाद जिले के कई सत्ताधीश जनप्रतिनिधियों के साथ नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट्स के अकाउंट से होली के डीजे बजाने पर कोई पाबंदी नहीं है पोस्ट किए.