कुशीनगर: जिले के खड्डा तहसील में कई सालों से बंजर जमीन पर रहने वाले लोगों ने प्रशासन पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि प्रशासन के साथ मिल कर कुछ लोग उन्हें रेलवे की जमीन से सटे खड्डा तहसील मुख्यालय से हटाए जाने का षड़यत्र रच रहे हैं. गुरुवार को एक परिवार की महिलाओं और बच्चों को थाने में बैठाने के बाद मकान पर कब्जा करने का प्रयास किया गया है.
- मामला रेलवे की जमीन से सटे बड़े क्षेत्रफल में फैले बंजर जमीन पर सैकड़ों साल से रह रहे लोगों का है.
- लोगों का आरोप है कि कुछ लोग प्रशासन के साथ मिलकर उन्हें हटाने का षडयंत्र रच रहे हैं.
- गुरुवार को एक मकान पर कब्जा करने का प्रयास किया.
- इस मामले में भूस्वामी विजय अग्रवाल ने मामले पर एफआईआर दर्ज न करने का आरोप लगाया है.
- एसडीएम ने मामले की पूरी तरह से जांच करने के बाद ही कार्रवाई की बात कही है.