उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मां-बेटा अचानक छत से गिरे, हादसे में एक साल के बच्चे की मौत - उत्तर प्रदेश ताजा खबर

कुशीनगर में महिला अपने एक साल के बच्चे के साथ छत से नीचे गिर गई. हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना कसया थाना क्षेत्र (kasaya police station) में गुरुवार (16 जून) की सुबह की है.

etv bharat
मां-बेटा अचानक छत से गिरे, बच्चे की मौत

By

Published : Jun 16, 2022, 1:28 PM IST

कुशीनगर:जनपद के कसया थाना क्षेत्र (kasaya police station) में एक मां (निर्मला) और बेटा छत से नीचे गिर गए. हादसे में बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और मां गंभीर रूप से घायल हो गई है. उसका इलाज कसया के प्राइवेट हॉस्पिटल में जारी है. घटना गुरुवार (16 जून) की सुबह की है.

कसया थाना क्षेत्र (kasaya police station) के ग्रामसभा मैनपुर में गुरुवार (16 जून) की सुबह एक हादसा हो गया. गर्मी से राहत के लिए एक मां (निर्मला) अपने एक साल के बच्चे के साथ छत पर सोई हुई थी. वहीं, कुछ देर बाद बच्चा गर्मी की वजह से रोने लगा. तभी मां बच्चे को लेकर छत पर टहलने लगी और अचानक मां-बेटा दोनों छत से नीचे गिर गए. इससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: बस्ती में कार हादसा- एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, सुल्तानपुर में मिनी बस टकराने से तेलंगाना के 26 श्रद्धालु घायल

घटना में परिजनों ने बताया कि उन्हें निर्मला के कराहने की आवाज सुनाई दी थी. तभी परिवार के लोगों की नींद खुली और उन्होंने देखा कि निर्मला घर के पीछे गिरी हुई पड़ी है. उसके बाद परिजन मां और बेटे दोनों को लेकर कसया के एक निजी अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल निर्मला की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details