उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में घूमता मिला एक संदिग्ध युवक, पड़ताल शुरू - नौरंगिया थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक मिला

कुशीनगर जिले में एक संदिग्ध युवक के मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को थाने लेकर गई.

kushinager news
घूमता मिला एक संदिग्ध युवक

By

Published : Apr 2, 2020, 9:32 PM IST

कुशीनगर: जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक को बेवजह इधर उधर घूमता देख हड़कंप मच गया. मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाले इस युवक को नौरंगिया चौराहे पर लावारिश मिलने के बाद कुछ युवकों ने स्थानीय थाने को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस युवक को थाने ले गई.

जानकारी के अनुसार नौरंगिया तिराहे पर एनएच 28 बी के किनारे लक्ष्मीपुर की तरफ से आ रहे संदिग्ध युवक पर कुछ युवकों की नजर पड़ी. तो सोनू तिवारी नाम के युवक ने उसे रोककर पूछताछ शुरू किया. उत्तर से असंतुष्ट होने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया.

फिलहाल लॉकडाउन में युवक यहां तक कैसे और किन परिस्थितियों में पहुंचा. इसकी विस्तृत जानकारी की जा रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक प्रयागराज जिले का निवासी है. जिसके संबंध में उसके थाने गुमशुदगी दर्ज बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details