कुशीनगर :जिले में अहिरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-28 पर रविवार को लगभग 3:00 बजे सड़क के किनारे खड़े ट्रक में बाइक सवार ने टक्कर मार दी. बाइक पर दो लोग सवार थे, टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर गए.
गंभीर चोट लगने की वजह से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे को गंभीर हालत में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली के डॉक्टरों ने घायल की स्थिति देखकर इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना में घायल व्यक्ति तरकुलहा मंदिर से मेला देखकर वापस जा रहा था. रास्ते में सुबधिया गांव के पास नेशनल हाईवे-28 पर खड़े गिट्टी से लदे ट्रक में वह पीछे से टकरा गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं नेशनल हाईवे की टीम मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया. घटना में कुशीनगर जिले के अहिरौली गांव निवासी संजय गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसी गांव का एक अन्य व्यक्ति मुनि पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसे पढ़ें - योगी सरकार के मंत्री 100 दिनों के कामकाज का बताएंगे एजेंडा