उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ससुराल से घर जा रहे बाइक सवार की पिकअप की टक्कर से मौत - कुशीनगर ताजा खबर

कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हाटा-कप्तानगंज मार्ग पर ससुराल से अपने चार साल के मासूम बेटे के साथ बाइक से घर आ रहे एक व्यक्ति सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं बच्चे को हल्की चोट आईं है. पुलिस द्वारा घरवालो को सूचित किया गया हैं.

ससुराल से घर जा रहे बाइक सवार की पिकअप की टक्कर से मौत
ससुराल से घर जा रहे बाइक सवार की पिकअप की टक्कर से मौत

By

Published : Jul 30, 2021, 8:38 AM IST

कुशीनगर: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हाटा-कप्तानगंज मार्ग पर गुरुवार की शाम को ससुराल से अपने चार साल के मासूम बेटे के साथ बाइक से घर आ रहे एक व्यक्ति को पिकअप ने टक्कर मार दी. हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद व्यक्ति को मथौली बाजार सीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहां इलाज के दौरान रात के करीब नौ बजे उस व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं बच्चे को हल्की चोट आईं है.

देवरिया जिले के सोहसा गांव निवासी 27 वर्षीय अशोक सिंह पुत्र सुरेन जो महराजगंज जिले के बारी गांव स्थित अपनी ससुराल से गुरुवार की शाम को बाइक से घर आ रहे थे. साथ में उनका मासूम चार साल का बेटा भी था. मथौली बाजार स्थिति इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास उनकी बाइक में एक तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मारकर दी. इस घटना में मासूम बच्चा दूर जा गिरा, जिससे उसे हल्की चोट आईं, लेकिन अशोक गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में दो बच्चों की मौत, पुलिस पर गंभीर आरोप

दुर्घटना के बाद पिकअप चालक भाग गया, घायल अशोक को सीएचसी मथौली इलाज के लिए भेजा गया. जहां गम्भीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कलेॉज भेज दिया. जहां अशोक की रात में मौत हो गई. मासूम बच्चा पुलिस के पास है. बच्चा अपने बारे में कुछ बता नहीं पा रहा है. पुलिस द्वारा घरवालो को सूचित किया गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details