कुशीनगर:कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने गए तीन किशोरों पर चाकुओं से हमले के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. हमले में 3 घायलों में से एक की गले की नस कटने से वो कोमा में चला गया है. गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में दो में से एक भर्ती है और दूसरे की हालत सुरधरने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है. हमला करने वाले किसी विशेष समुदाय के बताए जा रहे है. रविवार को फाजिलनगर के भाजपा विधायक सुरेंद्र कुशवाहा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. फिलहाल पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी है.
किशन, प्रियांशू अपने एक दोस्त सचिन के साथ कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने गए थे. दो सगे भाई किशन-प्रियांशू जनपद के थाना तुर्कपट्टी के जोकवा बाजार निवासी हैं. हमले में पीड़ित किशन, प्रियांशू और सचिन का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. इसमें से प्रियांशू की हालत सुधरने पर उसे डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया है. वहीं, किशन और सचिन अभी अस्पताल में भर्ती हैं. सचिन की गले की नस कटने से वह कोमा में चला गया है. परिजनों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
रविवार को फाजिलनगर के विधायक सुरेंद्र कुशवाहा ने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की थी. सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमला करने वाले तीनों लोग शातिर अपराधी हैं. मामले में उन्होंने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. विधायक सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मामला तूल पकड़ता जा रहा है. उन्होंने सीओ, एसओ और एसपी से टीम गठित करके मामले में जांच की बात कही है. वहीं, प्रियांशू के पिता ने यूपी सरकार से सिनेमा हॉल के बाहर फोर्स लगाने की अपील की है.
यूक्रेन में मारे गए कर्नाटक के छात्र का पार्थिव शरीर बेंगलुरु पहुंचा, CM ने दी श्रद्धांजलि