कुशीनगर: जिले के खड्डा विधानसभा क्षेत्र के धरनिपट्टी गांव में मंगलवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने महापंचायत रैली का आयोजन किया. संयुक्त जनसभा में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के पहुंचने पर दोनों पार्टियों के नेताओं ने स्वागत किया. मंच से लोगों को संबोधित करते हुए राजभर ने अखिलेश सरकार बनने पर किसानों, मजदूरों, पिछड़ों और दलितों के हित के फैसले किए जाने की बात की और भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया.
धरनी पट्टी गांव में आयोजित जनसभा में ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. जनसभा को संबोधित करते हुए राजभर ने पीएम मोदी को विश्व का सबसे झूठा नेता बताया और उसके बाद झूठों की कैटेगरी में वर्तमान प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ को रखा. राजभर ने लोगों को एकजुट करते हुए कहा कि अगर वर्तमान सरकार का तख्ता पलट दिया जाएगा तो अखिलेश यादव की सरकार बनेगी. जिसमें वन नेशन वन एजुकेशन के साथ-साथ मुफ्त बिजली, सिंचाई और गरीबों के हित को ध्यान में रखते हुए फैसले लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अखिलेश की सरकार बनने पर कर्मचारियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन बहाली की जाएगी. पुलिस महकमे को भी 8 घंटे ड्यूटी के साथ साप्ताहिक छुट्टी की व्यवस्था होगी. गरीबों के लिए सरकार से मुफ्त दवाई की व्यवस्था की जाएगी.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमारी और अखिलेश यादव की मऊ की रैली के बाद से ही भाजपा आईसीयू में चली गई है. संयुक्त महापंचायत मंच पर समाजवादी पार्टी के किसान नेता कहे जाने वाले राधेश्याम सिंह, पूर्व सांसद बालेश्वर यादव, पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती शंभू चौधरी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से पूर्व सांसद प्रत्याशी राजू राजभर, रामकोला के विधायक रामानंदबौद्ध, सत्येंद्र दुबे उर्फ गुड्डू दुबे के साथ देवरिया के भी कई बड़े नेता मौजूद रहे.