कुशीनगर: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अपना देश पहले कृषि प्रधान था, लेकिन अब जाति प्रधान हो चुका है. सभी राजनीतिक दल इसी दृष्टिकोण से कार्य कर रहे हैं. जनता अब जागरूक है, ऐसे में सरकार की आगे की डगर मुश्किल है.
2022 विधानसभा में सुभासपा लडे़गी सभी सीटों पर चुनाव. 2022 विधानसभा में सुभासपा लडे़गी सभी सीटों पर चुनाव
वह 6 फरवरी को भागीदारी संकल्प मोर्चा की प्रस्तावित रैली की तैयारी का जायजा लेने कुशीनगर पहुंचे थे. इस दौरान राजभर ने कहा कि 6 समान विचार धारा वाली पार्टियों के साथ भागीदारी संकल्प मोर्चा का गठन हुआ है और 2022 के चुनाव में हम लोग प्रदेश के सभी विधान सभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए हैं.
बीजेपी ने हमारी मांगे नहीं मानी-ओम प्रकाश राजभर
ओम प्रकाश राजभर ने सरकार से अगल होने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सरकार से जब भी हमने गरीबों के हित में मांगी रखीं तो सरकार ने लगातार हमें अनसुना किया. उन्होंने कहा कि मैंने बेसिक शिक्षा की व्यवस्था में बदलाव की मांग रखी थी, लेकिन हमारी बात नहीं सुनी गई. इतना ही नहीं उन्होंने कहा हमने पिछड़ी जाति, सामान्य वर्ग औरअनुसूचित जाति को मिल रहे आरक्षण की व्यवस्था में बदलाव की बात रखी थी, लेकिन उस पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया. इसलिए हमने बीजेपी सरकार से अलग होने का फैसला लिया.
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मैने लोकसभा चुनाव में सरकार से सिर्फ एक सीट की मांग रखी थी, लेकिन बीजेपी मेरी पूरी पार्टी का विलय चाह रही थी, इसमें कोई राजनीतिक बिसात बिछाने वाली जैसी बात नहीं थी. उनका कहना है कि हमारा मोर्चा 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा.