उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर के क्वारंटाइन सेंटर में बुजुर्ग की मौत - कुशीनगर समाचार

यूपी में कुशीनगर के हाटा क्षेत्र में रविवार को एक बुजुर्ग की क्वारंटाइन सेंटर में मौत हो गई. सोमवार को मृतक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

covid-19 patient in kushinagar
क्वारंटाइन सेंटर में बुजुर्ग की मौत

By

Published : May 18, 2020, 12:46 PM IST

कुशीनगर: हाटा क्षेत्र के पड़री गांव के 61 वर्षीय रामवृक्ष कुछ दिन पहले मुबंई से आए थे. उन्हें गांव के बाहर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बने क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया था. शनिवार को हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया था. वहां से देर शाम उन्हें वापस क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया. रविवार को क्वारंटाइन सेंटर में उनकी मृत्यु हो गई. रविवार रात में ही मृतक की कोरोना जांच के लिए रिपोर्ट गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजी गई. सुबह आई रिपोर्ट में मृतक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

कोई भी अधिकारी इस मामले पर बयान देने को तैयार नहीं है. सरकारी सूत्रों की सूचना के मुताबिक मृतक के गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर प्रभावी कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 6 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details